Gwalior News: बेटा पैदा नहीं हुआ तो ससुराल वालों ने महिला पटवारी को घर से निकाला
बेटा पैदा नहीं होने पर ग्वालियर में एक महिला पटवारी को ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है
बेटा पैदा नहीं होने पर ग्वालियर में एक महिला पटवारी को ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है। काफी कोशिशों के बाद जब ससुराल पक्ष की हैवानियत नहीं थमी तो मजबूरन पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने पति, सहित सास, ससुर और देवर के विरुद्ध दहेज एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है।
दरअसल ग्वालियर में पदस्थ महिला पटवारी ने पुलिस से शिकायत की है कि वर्ष 2012 में उसकी शादी दतिया के उन्नाव निवासी गौरव दुबे से हुई थी। गौरव पेशे से व्यवसाई है। शादी के बाद उसका पटवारी भर्ती में चयन हुआ। इस बीच उसके दो बेटियां हुईं। दूसरी बेटी के बाद से पति और ससुरालीजन उसे परेशान करने लगे।
दोनों बेटियों को अपनाने से मना कर दिया और मायके पक्ष से रुपयों की डिमांड करने लगे। ये बात जब महिला पटवारी ने पिता को पता चली तो उन्होंने एक बार 10 लाख रुपए भी दिए। बाबजूद इसके प्रताड़ना कम नहीं हुई। बात बात पर बेटियां पैदा करने को कमेंट करते थे। यहां तक कि महिला पटवारी से उसके पति ने एटीएम कार्ड छीन लिया और उसका वेतन तक निकाल लेता था।
अब पीड़िता परेशान हो चुकी थी क्योंकि दोनों बच्चियों के लालन पालन में उसे दिक्कत आने लगी थी। ग्वालियर में पदस्थ होने के बाद मजबूरन पीड़िता ने महिला पुलिस थाने में शिकायत की। जिस पर पुलिस ने पति गौरव, ससुर राजेंद्र दुबे, सास आशा और देवर सौरभ के विरुद्ध दहेज एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।