मध्य प्रदेश
ग्वालियर पुलिस वर्दी में आरक्षक कि रेत कारोबारी के साथ शराब पीते वीडियो वायरल होने पर एसपी ने किया निलंबित
ग्वालियर जिले के डबरा देहात थाने में पदस्थ जितेंद्र साहू नामक आरक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
ग्वालियर जिले के डबरा देहात थाने में पदस्थ जितेंद्र साहू नामक आरक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह कुछ अन्य लोगों के साथ शराब का सेवन करते हुए नजर आ रहे हैं। खास बात है कि आरक्षक जितेंद्र साहू पुलिस की वर्दी में ही जाम छलका रहा है। वायरल वीडियो कुछ दिन पुराना बताया गया है।
अब यह वायरल वीडियो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा है। मामला संज्ञान में आते ही आरक्षक पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। और उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू होने जा रही है। पता चला है कि डबरा में सिंध नदी से रेत निकालने वालों के साथ जाम छलकाते हुए आरक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है। डबरा में रेत माफिया का बड़ा और अवैध कारोबार है जिसमें शासन से जुड़े कर्मचारियों से भी माफिया की साथ गांठ है। यही वजह है कि रेत का कारोबार खूब फल फूल रहा है।