मध्य प्रदेश

Gwalior में हिट एंड रन का मामला अनियंत्रित इनोवा कार ने आधा दर्जन लोगों को रौंदा

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने तीन दो पहिया वाहनों को रौंदते हुए सड़क पर खड़े आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना में एक ही परिवार के 5 सदस्य बुरी तरह से घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में फिलहाल तीन महिलाएं, दो बच्चियां और एक पुरुष के शामिल होने की पुष्टी हो सकी है। हादसा व्यस्त बाजार में हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि घायलों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है। वहीं पुलिस ने आरोपी कार चालक को पकड़ लिया है।

शुक्रवार रात तकरीबन 9 बजकर 41 मिनिट पर हुजरात कोतवाली थाना अंतर्गत रोकसी टॉकीज की ओर से एक तेज रफ्तार इनोवा कार माधव गंज की ओर आ रही थी। तभी अनियंत्रित कार ने तीन दो पहिया वाहनों को रौंदते हुए सड़क पर खड़े आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को टक्कर मार दी और उसके बाद एक बिजली के पोल में घुस गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार को घेर लिया और घटना की इत्तिला पुलिस को कर दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया। घायलों में एक ही परिवार के 5 सदस्य सहित कुल 6 लोगों के घायल होने की अभी पुष्टी हो सकी है। इनमें तीन महिलाएं, दो बच्चियां और एक पुरुष शामिल बताए गए हैं। घटना के 5 घायलों को एक निजी अस्पताल में, जबकि 1 घायल को जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराए जाने की जानकारी है। माना जा रहा है घटना व्यस्ततम बाजार में हुई है, ऐसे में घायलों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है। पुलिस अन्य घायलों का पता लगाने की कोशिश में जुट गई है।

इससे पहले मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में लेकर थाने भिजवा दिया। आरोपी कार चालक का नाम अमन खान निवासी एबी रोड ग्वालियर और कार का नंबर एमपी 09 CT6851 बताया गया है। इस हादसे में घायल पंजवानी परिवार के सदस्य हरीश पंजवानी का कहना है कि उनकी मां, पत्नी, बेटी, छोटे भाई की पत्नी और भतीजी के साथ खरीददारी करने बाजार गईं हुईं थीं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने टक्कर मार दी, जिसमें परिवार के सभी पांच सदस्य घायल हो गए हैं, जिनका उपचार निजी अस्पताल में कराया जा रहा है।

हरीश का कहना है कि हादसा ब्रेक फेल होने के चलते घटित होना बताया जा रहा है, लेकिन उन्हें लगता है कि कार चालक ने शराब के नशे में टक्कर मारी है। वहीं सीएसपी लश्कर आयुष गुप्ता (आईपीएस) का कहना है कि आरोपी कार चालक को पकड़ लिया गया है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है कि कार चालक ने कोई नशा किया होगा। लेकिन आरोपी का मेडिकल कराया जाएगा, जिसके बाद स्थिति साफ हो सकेगी।

अभी तक सीएसपी ने हादसे में 6 लोगों के घायल होने की पुष्टी की है साथ ही संभावना जताई है कि घटना व्यस्ततम बाजार में हुई है, ऐसे में घायलों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी कार चालक से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Skin care Redmi Note 13 5G मध्य प्रदेश से चयनित 121 साधु हैं आमंत्रित, मुख्य अतिथि होंगे सीएम मोहन यादव