MP में 7 कक्षा की छात्रा ने बिल्डिंग की 14 वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे कैमरों के CCTV फुटेज खंगाल रही है।

इंदौर में 7 वी कक्षा मी पड़ने वाली छात्रा बिल्डिंग की 14 मंजिल से कूदकर किया सुसाईड छात्रा सुबह अपने पिता के साथ स्कुल जाने के लिए घर से निकली तह पिता ने उसे बिल्डिंग के गेट तक छोड़ा था उसके छात्रा ने पास की बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली…..

वीओ – इंदौर में एक दिल दहला देने  वाला मामला सामने आया हे जहा 7 वी में पड़ने वाली छात्रा अंजलि शर्मा ने अपने घर के पास की बिल्डिं की 14 वि मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली पूरा मामला इंदौर के लसूड़िया थाना छेत्र के निपानिया का हे। बतया जा रहा हे परिवार मूलतः पुणे का रहने वाला हे और इंदौर के निपानिया में मार्च महीने में ही शिफ्ट हुवे थे।

बच्ची के पिता ने उसका एडमीशन एक निजी स्कूल में करवाया था और अकुल का पहला दिन था जब छात्रा स्कुल जाने के लिए निकली थी उसके पिता ने चतरा को ब्लडिंग के गेट तक छोड़कर चले गए उसके बाद छात्रा  ने पास की बिल्डिंग में लिफ्ट से ऊपर गई और 14 वी मंजिल से कूद गई  मोके पर छात्रा की मोत हो गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे कैमरों के CCTV फुटेज खंगाल रही है। वही सुसाईड का कारन जानने के लिए परिजनों के भी बयांन  ले रही हे।

Exit mobile version