MP में नाकेदार ने तेंदूपत्ता संग्रहक आदिवासी महिला पैर धोकर पहनाया चप्पल वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर वन विभाग व्दारा तेंदू पत्ता संग्रहण का कार्य शुरू कर दिया गया है
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर वन विभाग व्दारा तेंदू पत्ता संग्रहण का कार्य शुरू कर दिया गया है वन विभाग के नाकेदार कमलेश रघुवंशी ने पहले एक आदिवासी महिला के पैर धोए उसके बाद उसे चप्पल पहनाई और फिर तेंदूपत्ता संग्रहण का काम शुरू करवाया नाकेदार व्दारा आदिवासी महिला के पैर धोकर उसे चप्पल पहनाने का वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और लोग इस वनकर्मी की काफी सराहना कर रहे है
गौर तलब है वन विभाग द्वारा हर साल जंगलों में होने वाला तेंदुपत्ता संग्रहण समितियों से कराया जाता है। इस साल तीन समितियां नेपानगर, धुलकोट और डोईफोड़िया तेंदुपत्ता संग्रहण कर रही हैं। इससे जहां वन विभाग को राजस्व मिलता है तो वहीं आदिवासी परिवारांे को रोजगार। 14 मई से जिले में तेंदुपत्ता संग्रहण शुरू हुआ है। खास बात यह है कि झिरपांजरिया में 15 मई को यहां के एक नाकेदार कमलेश रघुवंशी ने आदिवासी महिला के पैर धोए उसके बाद चप्पल पहनाकर तेंदुपत्ता संग्रहण शुरू कराया।
तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए करीब 200 से अधिक आदिवासी परिवार झिरपांजरिया में जुटे हुए हैं। इस दौरान यहां पदस्थ नाकेदार कमलेश रघुवंशी ने एक आदिवासी महिला के पैर धोए। उसे चप्पल पहनाई और फिर तेंदुपत्ता संग्रहण शुरू कराया। कमलेश रघुवंशी ने कहा यह प्रयास जंगल बचाने के लिए किया जा रहा है। तेंदुपत्ता आदिवासी परिवारों के लिए हरा सोना है। इसके रेट भी अच्छे मिल रहे हैं। फिलहाल 4 हजार रूपए मानक बोरा का रेट है। तेंदुपत्ता बीड़ी बनाने में काम आता है।