MP में 20 हजार ईनामी बदमाश ने खुद को मारी गोली सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौराहा गाँव में रेप पीड़िता और उसके परिवार पर गोली चलाने वाले आरोपी ने आज खुद को गोली मारकर आत्म ह्त्या कर ली
छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौराहा गाँव में रेप पीड़िता और उसके परिवार पर गोली चलाने वाले आरोपी ने आज खुद को गोली मारकर आत्म ह्त्या कर ली | भोला अहिरवार ने अपने फेसबुक पेज पर जिस पूछी रोड सिद्ध बाबा के पहाड़ पर खुद की लोकेशन बताई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन आरोपी खुद को गोली मार ली।
दरअसल सोमवार को मोराहा गांव में हुए गोली कांड में एक बुजुर्ग शख्स की मौत हो गई थी वहीं चाचा -भतीजी गंभीर घायल हुए थे | जिन्हें जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है। गोली कांड को अंजाम देने वाले आरोपी भोला अहिरवार पर लगभग दो माह पहले रेप का आरोप लगा था। इसी मामले में राजीनामा करने के दबाव बनाने के लिए उसने रेप पीड़िता उसके दादा व चाचा पर गोलियां दाग दी थी ,| घटना में जहां दादा की मौत हो गई थी ,तो वहीं रेप पीड़िता और उसका चाचा घायल हो गए थे।
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 20 हजार का इनाम भी घोषित किया था। वहीं आज सुबह इस कहानी में नया मोड़ आया, और आरोपी ने सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है, कि उसने कोई रेप नहीं किया वह निर्दोष है ,और उसे रेप केस में झूठा फसाया गया है| हलाकि आरोपी ने गोलीकांड की घटना को अपनी पोस्ट में स्वीकार किया था और पुलिस पर भी गम्भीर आरोप आरोपी द्वारा अपनी पोस्ट में लगाये गए थे।
साथ ही उसने पोस्ट में एसपी को सम्बोधित करते हुए लिखा था कि पूछी रोड पर सिद्ध बाबा की पहाड़ी पर वह मौजूद है ,एसपी साहब आप यहीं पर आ जाएं। जब पुलिस उसके पास पहुँचने का प्रयास कर रही थी तभी उसने खुद को गोली मारकर आत्म ह्त्या कर ली | घटनास्थल पर भारी पुलिस बल के साथ एसपी छतरपुर अगम जैन भी मौजूद थे, तो वहीं आईजी सागर प्रमोद वर्मा भी मौके पर पहुंचे है,और उन्होंने बताया कि बीते रोज आरोपी द्वारा गोलीकांड की घटना के बाद लगातार पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी,
पूर्व में भी पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किये थे, पुलिस टीम जम्बू भी गई थी ,वहीं आईजी का कहना है कि आरोपी द्वारा पोस्ट डालने के पहले ही पुलिस को सुबह ही आरोपी की लोकेशन की जानकारी हो चुकी थी। पुलिस मौके पर पहुंच गई थी,पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर आरोपी को सरेंडर करने को कहा ,
आईजी के अनुसार आरोपी ने पुलिस पर दो फायर किए जवाब में पुलिस ने भी चार राउंड फायर किए, और जब आरोपी ने यह देखा कि वह घिर चुका है तो फिर उसने खुद को कनपटी में गोली मार ली।बता दें दो माह पूर्व हुए रेप के मामले में पीड़ित और आरोपी दोनो पक्ष द्वारा सिविल लाइन पुलिस पर आरोप लगाए गए थे। जिसे लेकर आईजी ने हर पहलू से जांच कराने की बात कही है।