MP के खरगोन में पुलिस ने पीपल के पेड़ के नीचे से शिवलिंग हटाया विरोध में भाजपा विधायक ने दिया धरना
खरगोन जिले के मण्डलेश्वर में पीपल के पेड़ के नीचे स्थापित शिवलिंग को पुलिस द्रवारा हटाये जाने के बाद हंगामा हो गया
खरगोन जिले के मण्डलेश्वर में पीपल के पेड़ के नीचे स्थापित शिवलिंग को पुलिस द्रवारा हटाये जाने के बाद हंगामा हो गया। सूचना मिलते ही महेश्वर के बीजेपी विधायक राजकुमार मेव, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओ के साथ धरने पर बैठ गये। विधायक के धरने पर बैठने की सूचना मिलते ही मौके पर मंडलेश्वर एसडीओपी और एसडीएम भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे।
दरहसल शिवलिंग उठा कर पुलिस वैन में ले जाने के बाद मामला गरमाया गया था। बाद में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओ द्वारा दूसरा शिवलिंग लाकर किया स्थापित किया गया। पुलिस की मौजूदगी विधायक राजकुमार मेव और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओ द्वारा आरती के बाद विधायक का धरना समाप्त हुआ।
इस दौरान विधायक राजकुमार मेव ने महेश्वर टीआई और मंडलेश्वर एसडीओपी पर गंभीर आरोप लगाए है। शिवलिंग स्थापित होने के बाद मामला शांत हो गया है। विधायक राजकुमार मेव ने मीडिया को बताया की पीपल के पेड के नीचे स्थित 50 वर्ष पुराने शिवलिंग को मण्डलेश्वर एसडीओपी मनोहरसिंह गवली और महेश्वर टीआई पंकज तिवारी पुलिस वाहन में ले गये। मैने रोकने का प्रयास किया नही रोको। दोनो अधिकारीयो को हटाने की कार्यवाही होगी। शिवलिंग की स्थापना हो गई है। मामला शांत हो गया है।