MP में IPL सट्टा मास्टरमाइंड पीयूष चोपड़ा गिरफ्तार 25 जून तक पुलिस रिमांड में खुलेंगे कई राज
कोर्ट ने आरोपी को 25 जून तक के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है।
उज्जैन में 14 जून को सट्टे में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई के बाद 9 लोगो सहित मुख्य आरोपी पीयूष चोपड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को आरोपी पीयूष को कोर्ट ने 25 जून तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
उज्जैन से चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय गेमिंग सट्टे में जब बांग्लादेश नीदरलैंड के बीच चल रहे टी 20 मुकाबले में दुनिया भर से सटोरिये अपनी बेट लगा रहे थे। उस समय पुलिस उज्जैन की 19 ड्रीम्स और मुसद्दीपुरा में पीयूष चोपड़ा के घर पर छापामार कार्रवाई करते हुए करीब 15 करोड़ केश बरामद किया था।
साथ ही, कई दस्तावेज इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल लैपटॉप सहित आईपैड जब्त कर मामले में 9 लोग गिरफ्तार किया था। दो दिन बाद मुख्य आरोपी पीयूष चोपड़ा ने भी सरेंडर कर दिया था। पुलिस ने न्यायाधीश नीरज कुमार प्रजापति की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को 25 जून तक के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है।