विदेशी लड़की को खजुराहो सचिन पर आया दिल सात समुंदर पारकर पहुंची शादी के लिए

फेसबुक दोस्ती प्यार में बदल गई सात समुंदर पार करके एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड के लिए उसके घर पहुंच गई

Love story Khajuraho: फेसबुक दोस्ती प्यार में बदल गई सात समुंदर पार करके एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड के लिए उसके घर पहुंच गई। अब शादी के लिए दोनों प्रेमी प्रेमिका कोर्ट पहुंचकर आवेदन किया है शादी के बाद वह अपने प्रेमी को पेरू ले जाकर जिंदगी के लम्हे गुजरेगी।


छतरपुर जिले के खजुराहो के रहने वाले सचिन सिंह का विदेश पेरू की रहने वाली ब्रियेट एन सलमा का फेसबुक के माध्यम से दोस्ती एक साल बाद प्यार में बदल गई। अपने ब्वायफ्रेंड सचिन के लिए सात समुंदर पारकर छतरपुर जिले खजुराहो पहुंच गई। दोनों अब एक दूजे का होने का फैसला लेकर शादी के लिए अधिवक्ता को लेकर छतरपुर कोर्ट पहुंचकर दोनो ने शादी के लिए विशेष विवाह अधिनियम के तहत आवेदन किया है। पेरू की रहने वाली गर्लफ्रेंड अपने प्रेमी सचिन के साथ पिछले 25 दिन में खजुराहो के वादियों में आनंद उठा रही है। विवाह पंजीयन के बाद वह सचिन को लेकर पेरु में जाकर जिंदगी गुजारेंगे।

Exit mobile version