RTE निशुल्क प्रवेश हेतु अभिलेख सत्यापन की अंतिम तिथि 9 मार्च
बच्चों के निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया की तहत ऑनलाइन आवेदन के पश्चात सत्यापन अधिकारियों द्वारा मूल दस्तावेजों से सत्यापन करने की अन्तिम तिथि 09 मार्च 2024 है
सीधी जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि सत्र 2024-25 के लिए निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1)(ग) के प्रभावी क्रियान्वयन तथा कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया की तहत ऑनलाइन आवेदन के पश्चात सत्यापन अधिकारियों द्वारा मूल दस्तावेजों से सत्यापन करने की अन्तिम तिथि 09 मार्च 2024 है।
उक्त नियत दिनांक तक जो आवेदन सत्यापन उपरान्त पात्र होंगे, केवल वहीं छात्रध्छात्राएँ आरटीई, लाटरी प्रकिया में सम्मिलित होगे। जिन आवेदकों ने आवेदन किया है किन्तु अभिलेखों का सत्यापन नहीं कराया है वे दिनांक 09 मार्च 2024 तक सत्यापन कराने के लिए नजदीकी जनशिक्षा केन्द्रों में उपस्थित होकर सत्यापन कार्य अनिवार्यतः पूर्ण कराए जिससे निःशुल्क प्रदेश प्रक्रिया के लिए लाटरी में शामिल हो सके।
सीधी जिले में आज दिनांक 07.03.2024 को कुल दर्ज 1531 आवेदनों में से मात्र 854 द्वारा सत्यापन कराया गया है एवं 677 आवेदन सत्यापन हेतु शेष है। कृपया समय-सीमा में सत्यापन कराने हेतु नजदीकी जनशिक्षा केन्द्रों में आवश्यक मूल अभिलेखों के साथ उपस्थित हों।