गांधी सागर बांध में भीषण गर्मी से बचने के लिए तेंदुए ने लगाई ठंडे पानी में डुबकी

एमपी के मंदसोर में गांधी सागर अभ्यारण के बांध क्षेत्र में तेंदुआ पहुंचा गर्मी से राहत पाने

मध्यप्रदेश का मालवा इलाका इन दिनों गर्मी से तप रहा है‌‌। क्या इंसान क्या जानवर। जानलेवा गर्मी से सब हलकान है‌‌। गर्मी से राहत के लिए ठंडे पानी में तेंदुए की मस्ती का यह विडीयो मध्यप्रदेश के मंदसौर का है। यहां अभ्यारण क्षेत्र गांधीसागर बांध के कैचमेंट इलाके में एक तेंदुआ पानी में डूबकी लगाता नजर आया।

विडीयो में आप देख रहे हैं की गर्मी से राहत के लिए तेदुंए ने पानी में डुबकी लगाई और फिर कुछ देर ठंडे पानी में तेरने के बाद जंगल की और चल पड़ा। पानी में तेंदुए की मस्ती का विडीयो यहां मोजदु कुछ लोगो ने अपने मोबाइल फोन पर बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया‌‌। जिसके बाद लोग तेंदुए का यह वायरल विडीयो खुब देख रहे है।

Exit mobile version