एमपी के मंदसौर में रफ्तार का कहर सामने आया है। गूगलमेप पर रास्ता देखकर चल रहे कर चालक ने अपनी कार का बैलेंस खोया और एक बाईक सवार शख्स को जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत यह रही की घटना में बाईक सवार रितिक निम्बोदिया नामक युवक को ज्यादा छोटे नहीं आई। वही कार एक पेड़ से जा टकराई।
जिसमें कार चालक भी मामूली घायल हो गया। दरअसल घटना मंदसौर जिले के शामगढ़ नगर की है। यहां बुधवार दोपहर एमपी के ही आगर मालवा जिले के रहने वाले विष्णु तंवर अपनी कार लेकर एक होटल जा रहे थे। विष्णु जो कि शहर से अनजान थे तो वह गूगल मैप के माध्यम से रास्ता देखकर चल रहे थे. तभी मोबाइल पर ध्यान के चलते कार ड्राइविंग से ध्यान हट गया और कार सड़क पार कर रहे बाईक सवार युवक से जा टकराई। जानकारी में सामने आया कि जब बाईक चालक युवक अचानक कार के सामने आया तो कार चालक ने अपना आपा खो दिया और ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पैर रख दिया।
ये भी पढ़े -ग्वालियर पहुंचा राजमाता माधवी राजे सिंधिया पार्थिव शरीर जगह जगह श्रद्धांजलि अर्पित
हालात यह बने की तेज रफ्तार कार युवक रितिक को टक्कर मार पेड़ से जा टकराई। इस पूरे घटनाक्रम की लाइव सीसीटीवी विडीयो भी सामने आया है। गनीमत रही की बाईक चालक युवक और कार चालक को मामूली चोटे आई। जिन्हें नगर के ही अस्पताल में उपचार के बाद घर भेज दिया गया।