Lokayukta Red : विंध्य विकास प्रधिकरण सीईओ को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने दबोचा

पकड़े गए मुख्य कार्यपाल में अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।

Lokayukta Red :  रीवा लोकायुक्त पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए विंध्य विकास प्राधिकरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश साकेत को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने लगे हाथ गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि शिकायतकर्ता रंजीत सिंह उपसरपंच निवासी ग्राम सुजावल तहसील नागौद जिला सतना मध्य प्रदेश में रीवा लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम पंचायत माझियारी का वह शिकायत करता है उसकी पंचायत में पक्की नाली निर्माण एवं ग्रेवल रोड निर्माण कार्य कराया गया है जिसकी सुकृत हो चुकी है इसकी एक किस्त भी प्राप्त हो चुकी है।

शेष राशि निकले एवज में विंध्य विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यकाल अधिकारी राजेश कुमार साकेत द्वारा 40 हजार की रिश्वत मांग की जा रही है जिसमें से ₹10000 पहले ले लिया गया है। मामले का सत्यापन करने के उपरांत लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा एक टीम रीवा स्थित विंध्य विकास प्राधिकरण रीवा भेजकर जैसे ही शिकायतकर्ता रंजीत सिंह से 30 हजार रुपए की रिश्वत ली

वही लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पैसा लेते हुए दबोच लिया। प्रवीण सिंह परिहार पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त एवं प्रमेन्द्र कुमार निरीक्षक के नेतृत्व में 15 सदस्यी टीम ने कार्रवाई की है। पकड़े गए मुख्य कार्यपाल में अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।

Exit mobile version