आईपीएल की तर्ज पर ग्वालियर में शुरू होगा मध्य प्रदेश लीग रीवा सहित मध्य प्रदेश की 5 टीमें होंगी शामिल
आईपीएल की तर्ज पर ग्वालियर में खेली जाएगी पहली बार "मध्य प्रदेश लीग"
MP Gwalior News: आईपीएल की तर्ज पर ग्वालियर में खेली जाएगी पहली बार “मध्य प्रदेश लीग”। इस टूर्नामेंट में प्रदेश की 5 टीमें हिस्सा लेंगी। जिनमें भोपाल लेपर्ड, ग्वालियर चीताज़, जबलपुर लॉयंस, मालवा पैंथर्स और रीवा जगुआर शामिल हैं। मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए उक्ताश्य की जानकारी जीडीसीए की उपाध्यक्ष महान आर्यमन सिंधिया ने दी।
इस लीग का आयोजन जून माह में ग्वालियर में नवनिर्मित शंकरपुर क्रिकेट स्टेडियम में होगा। बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त इस टूर्नामेंट में अगले साल टीमों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जा सकती है। जीडीसीए और एमपीसीए के तत्वाधान में खेली जाने वाली मध्य प्रदेश लीग ट्वेंटी ट्वेंटी के फॉर्मेट पर खेली जाएगी। यानी हर मैच बीस – बीस ओवर का होगा।
इस टूर्नामेंट के माध्यम से प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ ना सिर्फ खेलने का मौका मिलेगा, बल्कि अपने कौशल का प्रदर्शन करने का मंच भी मिलेगा। हर टीम में एक आईकॉन खिलाड़ी होगा। खिलाड़ियों को 3 वर्गों में बांटा गया है, इनमें खिलाड़ियों की नीलामी नहीं होगी बल्कि उन्हें फिक्स्ड अमाउंट दिया जाएगा।सभी मैचों का प्रसारण स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा और दर्शकों के लिए ये मैच निशुल्क होंगे। महान आर्यमन का कहना है कि भविष्य में टीमों की संख्या में बढ़ोत्तरी किए जाने के साथ वेन्यू भी बढ़ाए जा सकते हैं।