Maihar news: पानी के विवाद में युवक ने किया हवाई फायर बंदूक सहित आरोपी गिरफ्तार
मैहर नगर परिषद की पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन से आहत एक युवक ने हवाई फायर कर इलाके में दहशत फैला दी
मैहर नगर परिषद की पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन से आहत एक युवक ने हवाई फायर कर इलाके में दहशत फैला दी। फायरिंग से नाराज स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 336,आचार संहिता उल्लंघन की धारा 188 एवं 25/ 27 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। मामला मैहर जिले के अमरपाटन नगर परिषद क्षेत्र का है।
रविवार और सोमवार की दरमियानी रात लगभग सवा 3 बजे लोग पानी भर रहे थे। इसी दौरान आरोपी शरद उर्फ संतोष नामदेव पिता स्व रामगोपाल नामदेव (45 साल) निवासी ताज नगर पुरानी बस्ती अमरपाटन वहां आया और हाथ मे बंदूक लेकर लहराने लगा। उसने बंदूक से हवा में फायर भी दाग दिया और फिर भाग कर अपने घर चला गया। उधर,बंदूक से फायर हो जाने के बाद वहां अपने घरों के बाहर बैठ कर पानी का इंतजार कर रहे लोग भी दहशत के कारण भाग गए।
12 बोर की बंदूक से की फायरिंग
घटना के संबंध पुष्पेंद्र गौतम पिता सूर्यप्रताप गौतम (28) निवासी ताज नगर ने सुबह अमरपाटन पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी की तलाश की और उसे बउली के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 12 बोर की एक नली बंदूक और दो खाली खोखे भी बरामद किए गए। बंदूक का लाइसेंस भी वह प्रस्तुत नहीं कर सका।
क्या है फायरिंग करने वाले की दलील
आरोपी ने पुलिस को बताया कि नगर परिषद की पाइप लाइन में लोगों ने छेद कर के अवैध कनेक्शन कर रखे हैं। इसी कारण से पानी की किल्लत हो रही है। वैध कनेक्शन वाले भी परेशान हैं। पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर पानी बहाने- भरने वालों को डराने के लिए उसने हवा में फायर कर दिया था। आरोपी के पिता फौज में थे,लगभग 6 वर्ष पूर्व उनका देहांत हो गया। बंदूक उन्ही की है। तब से न तो उसने लाइसेंस ट्रांसफर कराया और न ही सरेंडर किया।