Mauganj News: बलात्कार पीड़िता युवती आठ माह का गर्भ लेकर न्याय के लिए दर-दर भटक रही, जिम्मेदारों ने चुप्पी साधी

 मऊगंज जिले के लौर थाना अंतर्गत सगरा का मामला

मऊगंज। महिला अपराधों में न्याय को लेकर सरकारें भले ही बड़ी-बड़ी डींगे हांकती रहें लेकिन इनकी जमीनी हकीकत दिल दहला देने वाली हैं। मामला मऊगंज जिले के लौर थाना अंतर्गत सगरा का है जहां फरियादिया के साथ 23 फरवरी को आरोपी पुनीत सोधिया अकेला पाकर फारियादिया की अस्मत को लूट लिया। जिससे युवती गर्भवती हो गई। थाने में शिकायत के बावजूद आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका अब पीड़िता लगभग 8 माह का गर्भ लेकर दर-दर भटकने को मजबूर है।

 

जानकारी के मुताबिक आरोपी पक्ष के परिजनों से बात की गई लेकिन उन्होंने युवती को रखने से इनकार कर दिया। लौर थाना में शिकायत पर मामला 376 506 5/6 पास्को एक्ट व एससी एसटी का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। लेकिन महीना बीत जाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने पहले शादी का झांसा दिया, लेकिन प्रेगनेंट होने का जानकारी मिलने के बाद वह मुकर गया।

 

अंतत: फरियादिया अपनी मां के साथ पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है फरियादी का आरोप है की पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है जिससे आरोपी खुलेआम घूम रहा है युवती के मां का कहना है कि अगर बच्चा पैदा होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा और उसे कहां रख सकते हैं ।

Exit mobile version