चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं के खाने-पीने से लेकर सेहत का ख्याल रखती थीं राजमाता-
सिंधिया परिवार के करीबी ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर छतरी पहुंचे। प्रधुम्न तोमर ने कहा कि राजमाता के निधन से बड़ा आघात लगा हैं। माधवी राजे के साथ अपने संस्मरण सुनाते हुए भावुकता से प्रधुम्न का गला भर आया।
प्रदुमन के मुताबिक उनको स्वर्गीय महाराज माधवराव सिंधिया जी और राजमाता माधवी राजे के सानिध्य में राजनीति सीखने का मौका मिला। स्वर्गीय महाराज माधवराव के चुनाव लड़ने के दौरान राजमाता माधवी राजे सभी कार्यकार्ताओं का खाने-पीने से लेकर सेहत तक का ख्याल रखती थी।