मंडला मिस इंटरनेशनल प्रिन्सेंस ऑफ इंडिया टाइटल गर्ल आशना बधाई देने पहुंची मंत्री संपतिया उइके
मंडला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हैं और इसी आदिवासी क्षेत्र बहमनी कीं एक होनहार बिटिया आशना जिन्होंने मिस इंटरनेशनल प्रिन्सेंस ऑफ इंडिया टाइटल का खिताब अपने नाम किया हैं
मंडला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हैं और इसी आदिवासी क्षेत्र बहमनी कीं एक होनहार बिटिया आशना जिन्होंने मिस इंटरनेशनल प्रिन्सेंस ऑफ इंडिया टाइटल का खिताब अपने नाम किया हैं जिसके चलते लगातार बधाई देने वालो का तांता आशना के घर पर लगा हैं।इसी तारतम्य मे बधाई और शुभकामनाएं देने केबिनेट मंत्री संपतियां उइके आशना के घर पहुंची।
आशना मॉडलिंग कीं दुनियाँ जाना चाहती हैं। लेकिन वह अपने पढ़ाई के क्षेत्र मे भी निपुण हैं इस वर्ष 10 वी कीं परीक्षा मे 89.प्रतिशत प्राप्त किया हैं।
ये भी पढ़े – MP News: मालवा एक्सप्रेस तीन यात्रियों पर चाकू से हमला 13 पेंट्रीकार कर्मचारी गिरफ्तार
केबिनेट मंत्री संपतियां उइके का कहना हैं। कीं आशना ने पूरे बहमनी हवेली क्षेत्र के लिये गौरवान्वित किया हैं।साधारण परिवार कीं आशना के पास कम संसाधन थे।और ना ही इन्होंने कोई प्रशिक्षण लिया फिर भी यह इस मुकाम को पाई यह बहुत बड़ी उपलब्धि हैं।