MP Accident : यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी 4 की मौत एक दर्जन से अधिक लोग घायल
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है जहां एक यात्री बस पलटी खा गई जिसमें तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए सूचना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा है, घायलों को बुधनी और नर्मदा पुरम अस्पताल में भर्ती के लिए भेजा गया है जिनमें में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के शाहगंज थाना अंतर्गत परसवाड़ा के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है जहां एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई जिसमें तीन लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि आदत दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है सूचना के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है सभी को 108 की सहायता से उपचार के लिए बुधनी और नर्मदा पुरम अस्पताल के लिए भेजा गया है।
बताया गया है कि चौरसिया यात्री बस रोजाना की तरह भोपाल से होकर बकतरा जा रही थी, तभी परसवाड़ा के पास सड़क हादसे का शिकार हो गई बताया गया है की बाइक सवार से टक्कर के बाद बस पलटी खा गई। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि तीन लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई है पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है।