MP Accident: ऑटो में ट्रक ने मारी टक्कर दो की मौत आधा दर्जन घायल नवरात्रि में कार्यक्रम प्रस्तुति देने जा रहे थे आटों सवार
ऑटो में ट्रक ने मारी टक्कर दो की मौत आधा दर्जन घायल
दमोह जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोह छतरपुर मार्ग पर चैनपुरा गांव के समीप बुधवार की रात करीब 9 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सवारी से भरे ऑटो को टक्कर मार दी इस हादसे में ऑटो में सवार दो लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
ऑटो रिक्शा में चालक सहित 8 लोग सवार थे, जिसमें से दो लोगों की मोके पर ही मौत हो गई है। वही दो घायलो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वही पांच घायलो का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
वही इस घटना की जानकारी मिलते ही दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी घटनास्थल पर पहुंचे और वहां से घायलों को इलाज के लिये 108 वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में सभी का इलाज जारी है। दो घायलो की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल से जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
जिला अस्पताल में घायलो के बेहतर इलाज के लिए कलेक्टर के निर्देश पर पहुंचे दमोह एसडीएम आरएल बागरी ने बताया कि दो घायलो की हालत गंभीर है जिन्हें जबलपुर मेडिकल रेफर किया है। बाकी सभी लोगों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
हादसे में घायल बछिया खिरिया गांव निवासी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हम सभी आठ लोग ऑटो में सवार होकर दमोह शहर के राय चौराहे पर देवी पंडाल में भजन कार्यक्रम की प्रस्तुति देने के लिए आ रहे थे।
तभी रास्ते में चैनपुरा के पास दमोह की ओर से आ रहे एक ट्रक चालक ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे सभी लोग घायल हो गए। इस हादसे में भजन मंडली में शामिल मालवारी हिनौता निवासी पुष्पेंद्र सिंह और बक्सवाहा निवासी देवकाबाई की मौत हो गई है।
आपको बता दें की बीते 10 दिनों में इस तरह का यह दूसरा हादसा है।
10 दिन पहले बांदकपुर मार्ग पर एक शराबी ट्रक चालक ने एक ऑटो को इसी तरह कुचल दिया था, जिसमें से नौ लोगों की मौत हो गई थी और अब फिर एक हादसे ने दो लोगों की जान ले ली है। हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक वाहन से फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।