MP Election: गांव का विकास नहीं हुआ तो ग्रामीण करेंगे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार

डिंडौरी जिले के शहपुरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लालपुर गांव के ग्रामीण लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने को लेकर लामबंद हो गए हैं

डिंडौरी जिले के शहपुरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लालपुर गांव के ग्रामीण लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने को लेकर लामबंद हो गए हैं। दरअसल लालपुर गांव के ग्रामीण लंबे समय से गांव में स्कूल भवन,पुल निर्माण एवं बंद पड़ी नहरों को चालू करने की मांग कर रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारीयों ने उनकी सुध नहीं ली लिहाजा उन्होंने लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करने का निर्णय ले लिया।

लालपुर गांव के ग्रामीण आज अपनी मांगों को लेकर एकबार फिर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे और कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों ने कलेक्टर को बाकायदा शिकायत पत्र सौंपते हुए मांगें पूरी नहीं होने पर लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने का अल्टीमेटम दिया है।

कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांगों को जायज बतलाते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने कल सम्बंधित विभाग के अधिकारीयों के दल को गांव जाकर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों ने बताया की उनके गांव का स्कूल भवन खंडहर में तब्दील हो चुका है जहां जान जोखिम में डालकर नन्हे मुन्ने बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं तो वहीं खेतों की सिंचाई के लिए बनाई गई नहर वर्ष 2009 से बंद पड़ी है जिसके कारण वे खेती नहीं कर पा रहे हैं।

Exit mobile version