MP News : 16 वर्षीय लड़की को अगवाकर 3 नाबालिकों ने किया गैंगरेप आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने पीड़ित नाबालिग और परिजनों की शिकायत के बाद दुष्कर्म का मामला दर्ज किया और तीनो ही बदमाशो को अभिरक्षा में लिया।
MP News : मध्यप्रदेश के मंदसोर में एक नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है। कुकर्म की इस वारदात को अंजाम देने वाले तीनो बदमाश भी नाबालिग है। पुलिस ने पीड़ित नाबालिग और परिजनों की शिकायत के बाद दुष्कर्म का मामला दर्ज किया और तीनो ही बदमाशो को अभिरक्षा में लिया।
दरसल घटना मंदसोर के भानपुरा थाना क्षैत्र की है यहां बीती 29 मई को थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव में घर से शौच के लिए जा रही थी एक 16 वर्षीय नाबालिग को तीन नाबालिग बदमाशो ने अपहरण कर सुनसान जगह ले जाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। पीडिता जब घर पहुंची तो उसने आपबीती सुनाई जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंच कर मामले की शिकायत की।
भानपुरा थाना पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया और तीनो बदमाशो को अपनी अभिरक्षा में लिया और थाने लाया गया। जिसके बाद पुलिस ने तीनों के विधी विरुद्ध बालकों को किशोर न्याय बोर्ड पेश किया।