MP News : क्रिश्चियन स्कूल में तिलक लगाने भारत माता की जय बोलने रोक का आरोप लगाकर ABVP ने किया हंगामा

हंगामे का पूरा वीडियो स्कूल मे लगे CCTV कैमरे मे भी कैद हो गया।

MP News : एमपी के मंदसौर मे सेंट थामस स्कूल मे तिलक लगाने, भारत माता के नारा लगाने और भगवा कपड़ा और लेकर हंगामा हो गया। नाराज अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्कूल मे जमकर उत्पात मचाया। मुख्य गेट के शीशे तोड़ दिये गये और अंदर रखे टेबल कुर्सियो को भी तोड़ फोड़ दिया।

हंगामे का पूरा वीडियो स्कूल मे लगे CCTV कैमरे मे भी कैद हो गया। तोडफोड़ ओर हंगामे के दोरान एक ABVP कार्यकर्ता को चोट भी आई। सूचना के बाद मोके पर पुलिस प्रशासन का अमला भी पहुंचा। हंगामे के चलते स्कूल मे अफरातफरी मच गई।

तस्वीरे मे देंख सकते है की कुछ लोग मुख्य गेट से स्कूल के अंदर आते हे और फिर अचानक स्कूल मे तोडफ़ोड़ शुरु हो जाती है। अचानक हंगामा देख यहां मौजूद लोग भयभीत हो जाते है।

एक बच्ची को स्कुल टिचर अचानक से हंगामे के बीच से अंदर की और सुरक्षित लेकर जाती है। फिर स्कुल के अन्य टीचर व लोग हंगामा कर रहे लोगो को रोकते है। कुर्सी उठाकर कांच के गेट के शीशे तोड़ रहा शख्स ABVP के संयोजक विजय गर्ग और उनके साथी है।

दरअसल ABVP कार्यकर्ताओं का कहना है की आगामी 9 जुलाई को आयोजित होने वाले स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर छात्रो से चर्चा करने जब कार्यक्रता सेंट थामस हायर सेकेंडरी स्कुल मे पहुंचे तो पहले तो स्कूल प्रबंधन द्वारा कार्यक्रताओ को घंटो इंतजार करवाया ओर फिर कहा की आप यहां नही आ सकते है।

हम यहां तिलक लगाने वालो, कलावो बांधने वालो को अलाव नही करते है। इतना ही नही जब भारत माता के नारे लगाएं तो उस पर भी रोका गया। कहा की इस स्कूल मे कोई छात्र संगठन नही चलते।

इतना ही नही स्कुल मे विद्या की देवी माता सरस्वती और युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर तक नही है। यही कारण रहा की हमने (ABVP) ने यहां तोडफोड़ की और कहा की यदि फिर भी नही माने तो स्कूल मे ताला लगाकर और तोड़फोड़ करेगे।

मामले मे सेंट थामस स्कूल के मैनेजर फादर जानसन ने बताया की तीन लोग मेरे आफिस आए और कहा की 9 जुलाई को स्थापना दिवस का एक आयोजन है जिसमे बच्चो को भगवा कपड़े पहनकर आना है।

इस पर हमारे द्वारा कहा गया की बच्चे घर से सीधे आयोजन मे जाए कोई दिक्कत नही है लेकिन बच्चे स्कूल आते है उन्हें यूनिफार्म पहन कर ही आना होगा। घटनाक्रम के अंत मे माता सरस्वती और विवेकानंद जी की नई तस्वीर लाकर स्कूल मे लगाई गई जिसके बाद मुख्य गेट पर बैठे नाराज ABVP कार्यकर्ता माने और प्रदर्शन खत्म किया।

ईधर मामले मे पुलिस ने पुरे घटनाक्रम की जानकारी दी। वही तोडफोड पर कार्यवाही के सवाल पर कहा की स्कूल प्रबंधन द्वारा जो शिकायत की जाऐगी उसके आधार पर आगे की कार्यवाही पुरी की जाएगी।

Exit mobile version