मध्य प्रदेश

MP News : चोरी के आरोप में ऑटो चालक को थाने में थर्ड डिग्री टार्चर करने का आरोप

एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह का कहना है कि सराफा कारोबारी के गहने चोरी में इस ऑटो चालक के खिलाफ कुछ सुराग मिले हैं।

MP News : ग्वालियर क्राइम ब्रांच और पड़ाव थाने की पुलिस ने ऑटो ड्राइवर को थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया। वो भी सिर्फ इस बुनियाद पर कि चोरी के समय उसका ऑटो घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज में कैप्चर हुआ है।

ड्राइवर का आरोप है कि क्राइम ब्रांच के टीआई ने उसे पेशाब तक पिलाई। हाथ-पैर बांधकर उल्टा लटकाकर पीटा। पैर तोड़ दिया। पुलिस ने कुछ और ऑटो ड्राइवर को भी पीटा है।

शुक्रवार रात मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने संदेहियों पर शांतिभंग की धारा 151 में कार्रवाई कर छोड़ दिया। ऑटो ड्राइवर सोनू शिवहरे उर्फ दीपक और उसके परिजन की शिकायत पर एसपी धर्मवीर सिंह ने एएसपी अखिलेश रेनवाल को जांच सौंपी है।

17 जून को शहर के पड़ाव थानाक्षेत्र में स्टेशन बजरिया बस स्टैंड तिराहे पर चोरी हुई थी। भिंड के सराफा कारोबारी अमन बंसल की कार से 15 लाख रुपए के गहनों से भरा बैग गायब हो गया था। पुलिस को शक है कि चोरी के आरोपियों से इसका लिंक है.ऑटो ड्राइवर दीपक शहर के सिकंदर कंपू सांवरिया धाम का रहने वाला है। दूसरे का ऑटो चलाता है।

दीपक का कहना है, ‘पड़ाव थाने के आरक्षक संजीव यादव ने ऑटो के मालिक को फोन कर कहा था कि उनके ऑटो से एक्सीडेंट हुआ है। ड्राइवर को थाने ले आओ। उस समय मैं शिवपुरी और वहां से इंदौर गया था। वापस लौट कर 22 जून को पड़ाव थाने पहुंचा।

पुलिस ने फोटो दिखाकर सोना चोरी करने को लेकर पूछताछ की। इनकार करने पर हवालात में बंद कर रात डेढ़ बजे तक पीटा, फिर थाटीपुर ले जाकर क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया।

वहां पड़ाव थाने के टीआई सहित पुलिसकर्मियों ने जमीन पर उल्टा लेटाकर रबड़ के फट्टे से पीटा। क्राइम ब्रांच टीआई ने पेशाब पिलाई। पैर तोड़ दिया। तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल में भर्ती करा दिया। ‘जब चोरी का कोई सबूत नहीं मिला तो शांति भंग करने का केस लगाकर मुंह बंद रखने का कहकर छोड़ दिया।

एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह का कहना है कि सराफा कारोबारी के गहने चोरी में इस ऑटो चालक के खिलाफ कुछ सुराग मिले हैं लेकिन, अभी कुछ साबित नहीं हो पाया है। थाने में उससे बेरहमी से मारपीट और पेशाब पिलाने के आरोपों की जांच कराई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Skin care Redmi Note 13 5G मध्य प्रदेश से चयनित 121 साधु हैं आमंत्रित, मुख्य अतिथि होंगे सीएम मोहन यादव