मध्यप्रदेश के मंदसौर से मारपीट की भयंकर तस्वीरें सामने आई है। यहा शहर की एक पोस कालोनी में दो पक्ष आपस में भीड़ गये। हालात यह बने की दोनों पक्षों के बीच पहले तो जोरदार हाथापाई हुई और यह दंगल यही तक नहीं रुका फिर एक पक्ष ने लाठी निकाली तो दूसरे पक्ष के एक युवक ने तलवार तक सामने कर दी। घर की चोखट पर हुए दंगल का पुरा विडीयो घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।
दरसल रविवार सुबह एमपी के मंदसोर शहर के नारायण नगर खानपुरा में महिला पर कमेंट को लेकर कालोनी में आमने सामने रहने वाले दो परिवार इतने भिड़े की दोनों के बीच जमकर लाठी डंडे और धारदार हथियार तक चले। हंगामा बढ़ता देख पड़ोसीयो ने आकर बीच बचाव किया जिसके बाद हंगामा कुछ हद तक शांत हुआ। कुछ देर बाद दोनों पक्ष शहर कोतवाली थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। शहर थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया की दोनों पक्षो के दो- दो लोगो पर शिकायत के आधार पर प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु की गई है।