Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीजेपी पार्षद निगम अफसरों के रवैयें से परेशान हैं। यही वजह है कि आज वार्ड 15 के पार्षद देवेंद्र राठौर न केवल सीवर के चेंबर में उतर गए, बल्कि उसकी सफाई भी है। पार्षद देंवेंद्र राठौर का आरोप है कि वह महापौर सहित नगर निगम के अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुके हैं, बाबजूद इसके समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा है।
उनके क्षेत्र में सीवर की समस्या है, सीवर उफनने से आसपास के घरों में सीवर का पानी भर रहा है। जनता ने उन्हें वोट दिया है और उनकी समस्या का निराकरण उनकी जिम्मेदारी है। पार्षद ने इस दौरान खुद की एक वीडियो बनवाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
2 मिनिट 20 सैकेंड का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। आपको बता दें कि ये मामला ग्वालियर के वार्ड क्रमांक 15 में आने वाले महेंद्र नगर का है। जहां, कई दिनों से सीवर ओवर फ्लो है और यहां पर सीवर का पानी लोगों के घरों में भर रहा था। हालांकि पार्षद की गांधीगिरी का वीडियो सामने आने के बाद नगर निगम और पीएचई का अमला हरकत में आया, तत्काल मौके पर पहुंचकर सीवर दुरुस्त किया।