MP News : जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष ट्रेक्टर चढ़ाकर मारने का प्रयास 8 घायल
एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि दोनों पक्षों के 8 लोगों पर मामला दर्ज किया है।
Ujjain News : टेक्टर चढ़ाकर मरने का प्रयास जमीन विवाद में खुनी संघर्ष।दो पक्षों में चले धारदार हथियार के साथ लाठी डंडे,मामले का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल।
आधा दर्जन लोग घायल पुलिस ने 8 लोगो पर किया मामला दर्ज, जांच पड़ताल जारी,पुलिस मौके पर। एमपी के उज्जैन जिले के बड़नगर का मामला बताया जा रहा। पुरे विवाद में जमीन का विवाद आरहा सामने।
एमपी के उज्जैन के पास थाना इंगोरिया के ग्राम पलवा में मंगलवार को खुनी संघर्ष हो गया। यहां दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर हथियार निकल गए, तो वहीं एक ट्रैक्टर चालाक ने कुछ लोगों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। इसका वीडियो बुधवार को वायरल हो गया।
बताया जा रहा है की बड़नगर के ग्राम पलवा में दो पक्षों में जमीन को लेकर जमकर विवाद इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद एक ट्रेक्टर चालाक ने कई लोगो पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की इसका वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें दोनों पक्ष के लोग आपस में मारपीट कर रहे है।
इसमें कुछ लोगों को चोट भी आई है। बताया जा रहा है कि जगदीश माली निवासी ग्राम पलवा और गणेश माली के बीच एक बीघा जमीन का विवाद है।
एक बीघा जमीन पर मालिकाना हक को लेकर जगदीश और गणेश के बीच का विवाद है। इसे लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने सामने हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में लट्ठ से मारपीट और ट्रैक्टर चालक द्वारा ट्रैक्टर को चढ़ाने की कोशिश करते हुए आरोपी दिखाई दे रहे हैं। मामले में कई लोगो के घायल होने की खबर है। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि दोनों पक्षों के 8 लोगों पर मामला दर्ज किया है।