MP News: 15 हजार की रिश्वत लेते रिश्वतखोर पंचायत सचिव सहयोगी के साथ रंगे हाथों पकड़ाया
सागर लोकायुक्त पुलिस टीम ने की कार्रवाई
प्रदेश में लोकायुक्त की तमाम सख्ती के बावजूद भष्टाचारियों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला छतरपुर जिले के लवकुश नगर का है जहां लोकायुक्त पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए रिश्वतखोर पंचायत सचिव और उसके सहयोगी को पकड़ा है, लोकायुक्त सागर की टीम ने लवकुशनगर जनपद पंचायत के बंजारी ग्राम पंचायत सचिव रामपाल अग्निहोत्री को उनके सहयोगी के माध्यम से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। मामले पर लोकायुक्त टीम की कार्यवाही जारी है।
बता दें कि बंजारी ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रामप्रकाश राजपूत ने सचिव रामपाल अग्निहोत्री के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस सागर से शिकायत की थी और आरोप लगाए गए थे कि नमामि गंगे योजना के तहत किए गए कार्यों की भुगतान हेतु सचिव द्वारा 15 हजार की रिश्वत की मांग की गई थी, जिसकी शिकायत उसने लोकायुक्त सागर से की और लोकायुक्त टीम ने शिकायत के सत्यापन के बाद आज लवकुश नगर जनपद पंचायत कार्यालय के गेट के पास सचिव रामपाल अग्निहोत्री को उनके सहयोगी मोहम्मद अजीज के माध्यम से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
लोकायुक्त निरीक्षक ने बताया कि सह आरोपी ने सचिव रामपाल अग्निहोत्री के कहने पर यह रिश्वत ली थी, फिलहाल दोनों को आरोपी बनाया गया है, और दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत लवकुश नगर थाने परिसर में कार्यवाही की जा रही है।