MP News: आदिवासी बालिका दुष्कर्म एवं हत्या करने वाले आरोपी घर में चला बुल्डोजर
बालाघाट जिले के बिरसा जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत माटे की रहने वाली आदिवासी बालिका कुमारी आरती मरकाम उम्र 14 वर्ष की लाश 16 मई को लोरमी रोड़ के जंगल मे मिली थी
बालाघाट जिले के बिरसा जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत माटे की रहने वाली आदिवासी बालिका कुमारी आरती मरकाम उम्र 14 वर्ष की लाश 16 मई को लोरमी रोड़ के जंगल मे मिली थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी निखिल को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल किये गए चाकू ,32 बोर का देशी कट्टा एवं 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे।
इस घटना से सर्व आदिवासी समाज में काफ़ी आक्रोश व्याप्त था और आरोपी के खिलाफ़ ज्ञापन सौंपकर फाँसी की सजा और उसके घर पर बुलडोजर कार्यवाही की मांग की थी।
सर्व आदिवासी समाज ने मांग की थी कि 3 मई को मृतिका आरती मरकाम की दादी पुनिया बाई मरकाम की लाश उनके ही घर के कुएं में संदिग्ध हालात में मिली थी। जिसे लेकर न्यायलय के समक्ष 17 मई को आरती मरकाम का बयान होना था, लेकिन 16 मई को आरती मरकाम की बेरहमी से हत्या कर दी गई ।
ये भी पढ़े – Gwalior जयविलास पैलेस राजमाता को माधवी राजे श्रद्धांजलि देकर भावुक हुए दिग्विजय
सर्व आदिवासी समाज ने इस मामले की निष्पक्ष जाँच सामाजिक गणों के समक्ष करने की भी मांग की थी 24 मई को बिरसा प्रशासन द्वारा ग्राम माटे में आरती हत्याकांड के मुख्य आरोपी के घर पर बुलडोजर कार्यवाही करते हुए ,आरोपी के द्वारा अतिक्रमण कर बनाये गए मकान को जेसीबी से तुड़वा दिया गया है।