शाजापुर जिला मुख्यालय से निकले नेशनल हाईवे 52 पर एक यात्री बस में टायर फटने की वजह से अचानक आग लग गई धुआं उठता देख पीछे से आ रहे वाहनों ने ड्राइवर को सचेत किया और ड्राइवर ने बस को एक तरफ लगाकर यात्रियों को बस से उतरा और उन्हें सुरक्षित किया।
मामले की जानकारी लगते ही हंड्रेड डायल और कोतवाली पुलिस मौका स्थल पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से आंग पर काबू करने का प्रयास किया काफी मशक्कत के बाद आखिरकार आंग पर काबू पा लिया गया इस दौरान बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं यात्री स्लीपर बस कानपुर से इंदौर की ओर जा रही थी तभी शाजापुर के मझानीया गांव के नजदीक नेशनल हाईवे 52 पर अचानक टायर फटने से बस में आग लग गई।