मध्य प्रदेश

MP News: सरकारी स्कूल में स्टाफ की सहमति से बनाया गया कॉमेडी वीडियो, राष्ट्रगान का भी किया अपमान

स्कूल लाइफ नामक शीर्षक से वीडियो में कई आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए, डीपीसी ने कही कार्रवाई की बात

शिवपुरी। ज़िले के खनियांधाना जनपद शिक्षा केन्द्र के तहत आने वाले शासकीय माध्यमिक विद्यालय अछरौनी में शासकीय विद्यालय के भवन में स्कूल के प्रभारी व स्टाफ की सहमति से स्कूल टाईम में बच्चों को न पढ़ाकर स्थानीय लोगों के द्वारा क्लास रूम में कॉमेडी वीडियो बनवाए गए हैं, किसमें कई दृश्य आपत्तिजनक दिखाए गए है व उक्त वीडियो में अपशब्दो का भी प्रयोग किया गया है वीडियो में इतना तक दिखाया गया था कि भारत के राष्ट्रगान को भी अपशब्दों से बोला जा रहा है जो वीडियो में देखा और सुना जा सकता है।

 

इस पूरे वीडियो को कलाकारों द्वारा कॉमेडी वर्ल्ड नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड करके वायरल भी कर दिए गया था और यूट्यूब पर हजारों में व्यूज भी मिले जब इसकी जानकारी मीडिया को लगी तो जिस कक्ष में शूटिंग की गई थी उस कक्ष को भी अपने कैमरे में कैद किया गया जब इस संबंध में शाला प्रभारी सुरेश कुमार सोनी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम की मुझे जानकारी ही नही है और ये वीडियो शूट 15 अगस्त को होना बताया गया था जबकि शाला कक्ष के ब्लैकबोर्ड पर 14 अगस्त की तारीख लिखी हुई दिखाई दे रही थी।

 

चपरासी पर गलती थोपने की कोशिश

प्रभारी अपनी गलती को शाला के चपरासी पर मढ़ते नजर आए थे जब यह जानकारी खनियाधाना के शिक्षा विभाग के पास पहुँची तो खनियाधाना बीआरसीसी संजय भदोरिया ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल जांच टीम का गठन कर जांच के आदेश दे दिए वहीं अभी तक वरिष्ट कार्यालय शिवपुरी के अधिकारियों के संज्ञान में मामला नही लाया गया है जब इसकी जानकारी शिवपुरी डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार को दी तो डीपीसी साहब ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अभी तक यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है।

 

इनका कहना है-

आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है मैं तत्काल जांच टीम गठित कर जांच करा कर उचित कार्रवाई करूंगा जब अभी तक खनियाधाना शिक्षा विभाग अधिकारियों ने अपने वरिष्ठ कार्यालय को पूरी जानकारी नहीं बताई तो अब आप खुद समझ सकते हैं कि उक्त जांच कैसी हुई होगी और वह जांच कहां तक पहुंची होगी।

-दफे सिंह सिकरवार, डीपीसी शिवपुरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Skin care Redmi Note 13 5G मध्य प्रदेश से चयनित 121 साधु हैं आमंत्रित, मुख्य अतिथि होंगे सीएम मोहन यादव