MP News: डॉक्टर ने बीएमओ को दौड़ा के मारा लाइव वीडियो आया सामने

डिण्डौरी- मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में दो डाक्टरों के बीच लड़ाई का वीडियो सामने आया घटना सीसीटीवी में कैद हुई है

डिण्डौरी- मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में दो डाक्टरों के बीच लड़ाई का वीडियो सामने आया घटना सीसीटीवी में कैद हुई है और दोनो पक्षों ने थाने में शिकायत की है बताया जा रहा है की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शहपुरा के सीबीएमओ डा परस्ते व्दारा की गई लिखित शिकायत मे वर्णित है कि डा अशोक गौर ओपीडी मे बैठे थे उसी दौरान मै एक सरकारी कागज उन्हे देने पहुचा था

परन्तु उसी दरमियान डा अशोक गौर व्दारा मुझे गाली गलौच देने सहित मारपीट की गई बतलाया गया कि उपरोक्त घटना परिसर मे लगे सीसीटीव्ही मे भी कैद है वही डा अशोक गौर व्दारा की गई लिखित शिकायत मे वर्णित है कि जब वे ओपीडी मे मरीज देख रहे थे उसी दौरान सीबीएमओ डा परस्ते उनके पास आये और उनके साथ मारपीट करते हुए

गाली गलौच करने लगे।मामले मे नगर निरीक्षक शिवलाल मरकाम का कहना है कि दोनो पक्षो से शिकायत प्राप्त हुई है जाच उपरान्त नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी, बताया जा रहा है की दोनो डाक्टरों के बीच पूर्व से ही विवाद चलते आ रहा है ।अब सवाल यह उठता है की अस्पताल परिसर में इस तरह का रवैया है तो मरीजों का कैसे उपचार होता होगा।

Exit mobile version