MP News: उफनाती नदी से डूबे पुल पर ड्राईवर ने उतार दी यात्रियों से भरी बस, वीडियो वायरल

कलेक्टर ने बस का परमिट निलंबित कर चालक पर कारवाई करने दिए निर्देश

दमोह। जिले में एक बस चालक ने उफनाती नदी से डूबे पुल को पार कर दर्जनों यात्रियों की जान जोखिम में डाली। गनीमत रही की बस पुल पार कर निकल गई। ग्रामीणों ने इसका एक वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया।

 

जानकारी जैसे ही कलेक्टर सुधीर कोचर को हुई तो उन्होंने तत्काल पुलिस को बस जब्त करने और आरटीओ को बस का परमिट निलंबित कर चालक पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार यह बस सीताराम ट्रैवल्स की है जो छतरपुर से पटेरा आवागमन करती है।

हटा के वर्धा गांव के पास सुनार नदी पर बने खैराघाट पुल पर नदी का पानी आ चुका है और लोगों को ऐसे में आवागमन की मनाही की गई है, लेकिन पटेरा तरफ आ रही इस बस के चालक ने लापरवाही करते हुए यात्रियों की जान जोखिम में डाली और पुल को पार कर दिया।

 

वायरल वीडियो पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह संदीप मिश्रा ने संज्ञान लेकर संबंधित थाना पुलिस को बस जप्त करने के निर्देश दिए है। तो वहीं दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने भी वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर बस का परमिट निरस्त कर, ब्लेक लिस्ट करने और सख्त कार्रवाई के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को दिए हैं।

Exit mobile version