MP News: पुलिस कार्रवाई से परेशान ई रिक्शा चालक खाया जहर अस्पताल के सामने मचा बवाल

एमपी के उज्जैन में E रिक्शा चालकों का हंगामा, ई रिक्शा चालक ने बार बार चालान बनाने और रूट के कारण सवारी नहीं मिलने से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या करने का किया

एमपी के उज्जैन में E रिक्शा चालकों का हंगामा, ई रिक्शा चालक ने बार बार चालान बनाने और रूट के कारण सवारी नहीं मिलने से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास,तराना विधायक महेश परमार पहुंचे,आरटीओ सहित पुलिस प्रशासन मौके पर। 500 से अधिक रिक्शा चालकों ने  जिला अस्पताल के सामने पहुंचकर लगाया जाम की नारेबाजी। प्रशासन की रूट व्यवस्था के खिलाफ रिक्शा चालक। आक्रोशित हो गए और सड़क पर चक्काजाम कर दिया पुलिस को सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंची और ऑटो चालकों को समझाइश दी गई।


जानकारी के मुताबिक जहर खाने वाले ऑटो चालक चिंटू ने बताया कि ई रिक्शा रोड निर्धारण कर देने के चलते सवारियां नहीं मिलती थी और प्रतिदिन पुलिस ऑटो चालकों को परेशान करती है जिसके चलते उसके जीवन यापन पर परेशानी हो रही है किराए के घर में होने के कारण घर का किराया नहीं दे पा रहा था उसका परिवार आर्थिक तंगी में आ गया था इसी के चलते उसने जहर का सेवन कर लिया।

ई रिक्शा चालकों के समर्थन में विधायक महेश परमार आए और उन्होंने पुलिस पर ई रिक्शा चालकों को परेशान करने का आरोप लगाया है।

Exit mobile version