मध्य प्रदेश

MP News:कलेक्टर की जनसुनवाई में लोटकर पहुंचा बुजुर्ग किसान तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल

भुमाफियायो से परेशान एक बुजुर्ग किसान लौट लगाता हुआ पहुंचा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय

मध्यप्रदेश के मंदसोर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय मे मंगलवार को हुई जनसुनवाई से एक सिस्टम को मुंह चिढ़ाने वाली तस्वीर सामने आई। यहां भुमाफियायो से परेशान एक बुजुर्ग किसान लौट लगाता हुआ पहुंचा और साफ कहा की मै परेशान हो चुका हूं, अधिकारीयो व भुमाफियायो ने मेरी जमीन अपने नाम कर ली। पिछले 14 सालों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहा हु लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। दरसल जिले के सीतामऊ क्षेत्र के साख्तली गांव से आए किसान शंकरलाल पाटीदार ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में यह लोट लगाई।

किसान की यह गांधीगीरी देखकर सभी अधिकारी बाहर आ गए। एसडीएम व डिप्टी कलेक्टर आवेदक की ओर दौड़े और जनसुनवाई कक्ष में ले गए। किसान शंकरलाल का कहना है की 14 साल से अधिकारियों व दफ्तरो के चक्कर काट रहा हूं और 25 से ज्यादा बार जनसुनवाई में आ चुका हूं। सीएमओ व पीएमओ तक अपनी शिकायत पहुंचा चुका हूं।

video – MP News:कलेक्टर की जनसुनवाई में लोटकर पहुंचा बुजुर्ग किसान तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल 

लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। किसान ने अपने आवेदन में बताया कि गांव सुरखेड़ा में उसकी कृषि भूमि सर्वे क्रमांक 604 व 625 है। जिसे धोखे से कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ बाबू देशमुख ने अपने बेटे अश्विनी देशमुख के नाम कर ली है। सरकारी दफ्तर के बाबु के साथ मंदसोर के बड़े भूमाफिया भी जुड़ है।

बुजुर्ग किसान का कलेक्ट्रेट में लोटन का यह विडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अधिकारीयो में हड़कंप मच गया। किसान ने बताया की वर्ष 2010 मे उसके कब्जे वाली 18 बीघा जमीन में से 9 बीघा जमीन फर्जी तरीके से भुमाफियायो ने अपने नाम कर ली। खैर पुरी जमीन का कब्जा अब तक किसान शंकरलाल के पास ही है।

भुमाफिया कई बार कब्जा लेने आए पर किसान ने कब्जा नहीं छोड़ा। किसान तब से अब तक अपनी जमीन को अपने नाम करवाने की लड़ाई लड रहा है। और सालों से अधिकारियों के दफ्तरो के चक्कर लगा रहा हैं। किसान अपनी गुहार लेकर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री सहीत सैकड़ों बार जनसुनवाई में जा चुका है लेकिन अब तक किसान को न्याय का इंतजार है‌।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Skin care Redmi Note 13 5G मध्य प्रदेश से चयनित 121 साधु हैं आमंत्रित, मुख्य अतिथि होंगे सीएम मोहन यादव