मध्य प्रदेश
MP News: इंजीनियरिंग छात्र ने बनाया अनोखा रोबोट चेहरे के हाव-भाव से शुरू होगी गतिविधियां
मध्यप्रदेश आदिवासी बाहुल्य डिण्डौरी जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने के लिए बस मौके की तलाश होती है।
ऐसी ही एक प्रतिभा हैं शहपुरा के नजदीकी करौंदी गांव निवासी शिवम साहू। इन्होंने अपने घर पर रहकर एक अनोखा रोबोट तैयार किया है। यह रोबोट चेहरे के हाव-भाव के साथ हाथ मिलाना, हाथ ऊपर/नीचे करना, बाइसेप्स दिखाना, व्यायाम करना आदि क्रियाएं कर सकता है।
यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों कमांड में काम कर सकता है। साथ ही दोनो भाषाओं में बोल भी सकता है।शिवम ने बताया कि
और सुधार के साथ कुछ नई फीचर्स वीडियो के अगले भाग में होंगी।आपको बता दें कि शिवम साहू बचपन से ही घर की छोटी-छोटी अनुपयोगी चीजों को सहेजकर कुछ नया बनाने में लगे रहते हैं। शिवम वर्तमान में जबलपुर के ज्ञानगंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं।