MP News: सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6 हजार क्विंटल किए जाने को लेकर ट्रैक्टर, बाइक व बैलगाड़ी लेकर सड़क पर उतरे किसान

तीन घंटो तक खंडवा रोड के अलावा शहर की गलियों में बनी जाम की स्थिति  

समर्थन मूल्य पर सोयाबीन 6 हजारों रूपये किविंटल करने को लेकर किसानो ने किया आंदोलन, किसान आंदोलन में सैकड़ों ट्रेक्टर,  बाइक के अलावा बैलगाड़ी भी शामिल की गई, साथ ही हजारों की संख्या में किसान शामिल हुए, किसान खंडवा रोड़ से होते हुए शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए कृषि उपज मंडी पहंचे।

 

किसान आंदोलन में हजारों की संख्या में किसान सैकड़ों ट्रैक्टर लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे,  और अबकी बार 6 हजार के नारे लगाए। इतनी अधिक संख्या के कारण शहर की व्यवस्था बिगड़ गई,  और तीन घंटो तक खंडवा रोड़ के आलावा शहर की गलियों में जाम की स्थिति बन गई, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा, कुछ स्कूलों ने देर से छुट्टी की तों बच्चे जमा में फंसे नजर आये। अब जिला प्रशासन घेरे में, जब इतना बड़ा आंदोलन था किसानों ने चेतावनी भी दी थी तों स्कूलों की छुट्टी पहले क्यों नहीं की। जबकि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के जरिये भी सन्देश दिया था।

इधर, एसपी अभिनव चौकसे का कहना है की जिला पुलिस ने सारी व्यवस्था कर दी थी कही कोई जाम नहीं लगा। वही किसानों का कहना है की इस बार हमने ट्रेक्टर रैली के माध्यम से शांति पूर्वक आंदोलन किया है अगर किसानों की मांगे नहीं मानी गई तों हम ट्रेक्टर ट्राली से भोपाल के लिए कूच करेंगे।

Exit mobile version