मध्य प्रदेश

MP News: घर की सफाई करते समय करंट लगने से पिता -पुत्र की मौत, पत्नी और बेटी गंभीर रूप से झुलसे

पुलिस ने मर्ग कायम करके विवेचना शुरू की, कोतवाली थाना क्षेत्र के बाला का बाई बाजार की घटना

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में करंट लगने से पिता -पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पत्नी और बेटी गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल कोतवाली थाना अंतर्गत बाला बाई के बाजार में रहने वाले प्रेमदत्त शर्मा पेशे से ज्योतिष हैं। प्रेम दत्त किराए के मकान में रह रहे थे। रविवार सुबह जब घर में साफ सफाई कर रहे थे, तभी बिजली के तार की चपेट में आने से उनकी और उनके 18 वर्षीय बेटे कृष्णा उर्फ पवित्र की मौत हो गई, जबकि पत्नी ज्योति व 11 वर्षीय बेटी पलक गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पिता – पुत्र के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

 

 

पड़ोसी से चल रहा था विवाद

मृतक प्रेम दत्त के भाई बालकिशन शर्मा के अनुसार उनके भाई प्रेम दत्त का सामने ही मकान बन रहा है, इसलिए वे किराए के मकान में रह रहे थे। बालकिशन की मानें तो किसी पड़ोसी भटनागर परिवार से उनका विवाद चल रहा था। आज सुबह अज्ञात परिस्थितियों में प्रेमदत्त घर में अचानक करंट फेल गया, जिसकी चपेट में आने से उनके भाई और भतीजे की मौत हो गई। जबकि भाभी और भतीजी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के प्रत्यक्षदर्शी और मददगार रितिन शिवहरे का कहना है कि घटनास्थल के सामने ही मेरी दुकान और मकान है।

 

चिल्लाने की आवाज सुनकर दौड़े स्थानीय

घटना के वक्त वह घर के बाहर खड़ा था। प्रेमदत्त की पत्नी के चिल्लाने की आवाज आ रही थी। प्रेमदत्त के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे ठेकेदार ने घर के अंदर झांककर देखा तो बताया कि प्रेमदत्त, उनकी पत्नी, बेटा और बेटी करंट चपेट में आ गए हैं। पर बेटी को हल्का करंट लगा है। इतने में प्रेमदत्त के भाई बालकिशन भी मौके पर आ गए। उन्होंने बिजली के कट आउट निकालकर सप्लाई बंद करने की कोशिश की, लेकिन करंट की सप्लाई बंद नहीं हुई। हिम्मत करके रितिन घर के अंदर घुसा तो देखा एक खुला हुआ तार जमीन पर पड़ा था, जिसकी चपेट में आने के चलते प्रेमदत्त और उनका बेटा – बेटी व पत्नी तड़प रहे थे।

 

 

रितिन के अनुसार घर में पानी भरा था। सो बमुश्किल वह घर के अंदर लकड़ी के डंडे की सहायता से घुस सका। इसके बाद बिजली के तार से प्रेम दत्त को अलग कर सका। बाद में बालकिशन ने घर में घुसकर भतीजी पलक को बाहर निकाला। इसके तुरंत बाद परिजन और पड़ोसी करंट की चपेट में आए पूरे शर्मा परिवार को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्रेमदत्त और उनके बेटे कृष्णा उर्फ पवित्र को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

 

रितीन का दावा है कि प्रेमदत्त और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। फिलहाल मृतक की पत्नी ज्योति और बेटी पलक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम करके मामले की बारीकी से विवेचना शुरू कर दी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Skin care Redmi Note 13 5G मध्य प्रदेश से चयनित 121 साधु हैं आमंत्रित, मुख्य अतिथि होंगे सीएम मोहन यादव