MP News: पत्नी के क्लेश से तंग आकर पति ने 50 चाकू मारे, हाथ धोकर पहुंच गया थाने

कमरे की हालत देख पुलिस भी रह गई दंग, क्षेत्र में फैली सनसनी

शिवपुरी। जिले के कोलारस अनुविभाग की बदरवास में रहने वाली एक 38 साल की विवाहिता की हत्या पति ने कर दी। बताया जा रहा है कि हत्यारा अपनी पत्नी की हत्या कर सीधे थाने पहुंच गया और बोला मैने अपनी पत्नी को मार दिया है। पुलिस ने इस सूचना पर मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला के शरीर में लगभग 50 बार चाकू मारे है जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

बताया जा रहा है कि बुन्देल सिंह जाटव बिजरौनी गांव हाल निवासी बदरवास के वार्ड क्रमांक 7 अंबेडकर कॉलोनी में साक्षी गार्डन में निवास करता था। मुरारी जाटव की पत्नी छोटी बाई अपने तीन बच्चों को लेकर बदरवास ही रहती थी। इस परिवार का बड़ा बेटा बाहर काम करता था और छोटा बेटा ओर बेटी पढ़ाई कर रहे थे। मुरारी अपने गांव में निवास कर खेती बाड़ी करता था।

 

 

बताया जा रहा है कि आज दोपहर के समय मुरारी जाटव अपने घर पर आया उस समय पत्नी छोटी बाई घर पर अकेली थी। छोटा बेटा स्कूल गया था वही बेटी शिवपुरी में स्कूल की ओर से कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने गई थी। इस कारण पति पत्नी दोनों घर पर अकेले थे। आज दोपहर दोनों में किसी बात पर झगड़ा हो गया। पति ने गुस्से में छोटी बाई में चाकू मारने शुरू कर दिए और जब तक नहीं रूका जब तक उसकी जान नहीं चली गई। बताया जा रहा है कि मुरारी ने अपनी पत्नी में 50 से अधिक चाकू मारे।

 

मुरारी जाटव अपनी पत्नी की हत्या कर हाथ पैर को साफ कर किसी झोला छाप डॉक्टर के पास गया था और हाथ में चोट लगने के कारण हाथ में पट्टी करवाकर थाने पहुंचा और कहा कि मैने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मुरारी का दो कमरों का मकान है उसके एक कमरे में उसकी पत्नी की खून से सनी लाश पड़ी है।

Exit mobile version