MP News: मछली ठेकेदार गुर्गों ने दो युवकों को बेदम पीटा वीडियो वायरल
एमपी के मंदसोर में दो युवकों के साथ मोटर बोट में मारपीट का मामला सामने आया है
एमपी के मंदसोर में दो युवकों के साथ मोटर बोट में मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों यूवक मछुआरे है और मारपीट करने वाले बदमाश मछली ठेकेदार के लोग है। दरसल घटनाक्रम बिते 16 मई की सुबह 8 बजे का है। मंदसोर जिले के गांव संजीत निवासी वसीम पिता याकुब खां उम्र 24 साल अपने साथी फैजान के साथ मछली पकड़ने गांव के पास रेतम नदी में गया था ।
इस दोरान पानी के बीच मोटर बोट लेकर ठेकेदार के लोग राहुल, ललित और एडी शर्मा पहुंचे और दोनों को नाव से उठाकर अपनी मोटर बोट में बिठा लिया। जिसके बाद दोनों युवके के साथ मारपीट की गई।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बाद विडीयो वायरल हुआ और फरीयादी इतना ही नहीं बदमाशो ने मारपीट का विडीयो बनाया और फिर उसे सोशल मिडिया के इंस्टाग्राम के अकाउंट पर पोस्ट कर दिया।की शिकायत के बाद नाहरगढ़ थाना पुलिस हरकत में आई और मछली ठेकेदार के बदमाशो के खिलाफ अपराध दर्ज किया। पुलिस ने यह भी बताया की जिन दो युवके के साथ मारपीट हुई है उनके पास गांधी सागर जलाशय में मछली पकड़ने के लिए महासंघ द्वारा बनाए गए लाइसेंस भी थे बावजूद इसके बदमाशो ने मारपीट की इस घटना को अंजाम दिया।