MP News : जमीन के सीमांकन के दौरान आकाशीय बिजली गिरी चार लोगों की दर्दनाक मौत
मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला गांव में पसरा मातम। करहिया थाना क्षेत्र का मामला
MP News : ग्वालियर जिले में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया जहां खेत का सीमांकन कराते समय गिरी आकाशीय बिजली,चार ग्रामीणों की झुलसने से मौत, एक ग्रामीण को गंभीर हालत में किया गया जयारोग्य अस्पताल रेफर,
भितरवार विकासखंड के ग्राम करहिया में आकाशीय बिजली गिरने से हुआ हादसा,जानकारी अनुसार विपटी जाटव पुत्र सोनू जाटव की जमीन के सीमाकन कराया जा रहा था।
अचानक तेज आंधी पानी गिरने के दौरान ग्रामीण खड़े थे जामुन के पेड़ के नीचे,इसी बीच हुआ हादसा,मृतकों में पप्पू परमार पुत्र बापू परमार उम्र 50 साल, कुकू तिवारी पुत्र सियाशरण तिवारी 65 साल, हरी सिंह कुशवाह पुत्र मान सिंह कुशवाह 30 साल, और बल्ली कुशवाह पुत्र महाराज सिंह कुशवाह उम्र 40 साल शामिल हैं,
गंभीर रूप से झुलसे ग्रामीण का नाम है उदयभान सिंह कुशवाह पुत्र बालू लाल कुशवाह 22 साल, मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला गांव में पसरा मातम। करहिया थाना क्षेत्र का मामला