MP News: अस्पताल कैंपस में हुआ गैंगवार; एक युवक के प्राईवेट पार्ट में लगी गोली, हालत गंभीर
कमीशन को लेकर सुबह 4 बजे भिड़े दोनों पक्ष, जांच में जुटी पुलिस
ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल कैंपस में गैंगवार की घटना सामने आई है। जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के युवक को जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में युवक को दो गोली लगी हैं। पहली गोली युवक के कमर के ऊपर के हिस्से में तो दूसरी गोली युवक के प्राइवेट पार्ट में जा धंसी है। गंभीर हालत में घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और फरियादी की शिकायत पर 6 आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी गई है। दरअसल ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल कैंपस में अल सुबह 4 बजे के आसपास कमीशन को लेकर दो पक्षों में गैंगवार हुई है। दोनों ही पक्ष प्राइवेट हॉस्पिटलों में मरीज के इलाज में कमीशन खोरी का काम करते हैं। जिसको लेकर पिछले कुछ दिनों से दोनों ही पक्ष में कमीशन को लेकर मनमुटाव चल रहा था।
यही वजह रही कि सुबह 4 बजे आरोपी राजीव परिहार, अरुण खटीक और जितेंद्र कुशवाहा ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर घायल युवक अविनाश सिकरवार निवासी कंपू को फोन करके जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेन्टर में कुछ बात करने के लिए बुलाया था। लेकिन, बातचीत के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने कट्टे से घायल अविनाश सिकरवार पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। इस हमले में अभिनाश को दो गोली लगी।
बाद में आरोपी राजीव परिहार, अरुण खटीक और जितेंद्र कुशवाह अपने तीन अन्य साथियों के साथ मौके से फरार हो गए। प्रारंभिक जांच में फरियादी की शिकायत पर छः लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं कैंपस के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस कंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान होकर गिरफ्तारी हो सके। फिलहाल पुलिस ने घटना की पुष्टि की है उम्मीद जताई है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।