मध्य प्रदेश
MP News : नाबालिक बेटी को अंगदान की हाई कोर्ट ने दी मंजूरी जानिए पूरा मामला
वही न्यायालय के इस फैसले के बाद अब नाबालिक बेटी अपने पिता अंगदान कर सकेगी।
MP News : इंदौर – हाई कोर्ट ने दी नाबालिक बेटी को अंगदान की अनुमति, नाबालिक पिता को करेगी लिवर के हिस्से को डोनेट, प्रदेश का पहला है नाबालिक के अंगदान का मामला|
इंदौर के विशेष जूपिटर हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे शिवनारायण बाथम के द्वारा एक याचिका हाई कोर्ट में दायर की गई थी जिसमें उनकी नाबालिक बेटी के द्वारा उन्हें अपना लीवर का हिस्सा डोनेट करने को लेकर अनुमति देने की मांग की थी, जिसमे कोर्ट ने सुनवाई के बाद नाबालिक को अंगदान की अनुमति दे दी है।
वही नाबालिक को अंगदान अनुमति देने का यह मध्यप्रदेश का पहला मामला है। वही इसके लिए मेडिकल बोर्ड के द्वारा भी अनुमति दी जा चुकी थी। वही न्यायालय के इस फैसले के बाद अब नाबालिक बेटी अपने पिता अंगदान कर सकेगी।