मध्य प्रदेश

MP News: पत्नी की जगह पति कर रहा था सीमांकन, पटवारी पति का सोसल मीडिया में वीडियो वायरल।

पति का फील्ड में काम करने का वीडियो शोशल मीडिया में वायरल होने में बाद महिला पटवारी को निलंबित कर दिया गया है।

मध्य प्रदेश में आपने सरपंच पति को पत्नी की जगह काम करते देखा और सुना होगा। अब पटवारी पति नाम का नया पद शहडोल में सृजन हुआ है। शहडोल में महिला पटवारी की जगह पति काम कर रहे है। पति का फील्ड में काम करने का वीडियो शोशल मीडिया में वायरल होने में बाद महिला पटवारी को निलंबित कर दिया गया है।

शहड़ोल जिले के जयसिंहनगर तहसील अंतर्गत रटका गांव में जमीन के सीमांकन के लिए क्षेत्र की पटवारी साहिबा अपने साथ अपने पति को लेकर पहुची, लेकिन अपना काम खुद न करते हुए उनके पति फील्ड में काम करते नजर आए इस दौरान वँहा मौजूद एक जागरूक शख्स ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया।

पटवारी पत्नी की जगह पर काम कर रहे पति से बात की तो वो कैमरे में अपनी गलती स्वीकारते हुए पटवारी पत्नी की मदद करने की बात कही। शोशल मीडिया में पटवारी पति द्वारा काम किये जाने का वीडियो वायरल होने के बाद जयसिंहनगर क्षेत्र की एसडीएम ने पटवारी को निलंबित कर दिया है।

शहडोल जिले के जयसिंहनगर तहसील अंतर्गत रटका गांव में दो लोगो के बीच जमीनी मामले का निपटारा कराने जमीन के सीमांकन का जिम्मा पथरवार हल्का पटवारी गीता सारूथ को मिला था।वो अपने दल बल के साथ मौके पर अपने पति दिलीप सिंह के साथ पहुची। गीता कुर्सी लगाकर बैठ गई। जमीन के सीमांकन का काम एवं लोगो को समझाइस देने का काम उनकी जगह उनके पति करते रहे।

पटवारी साहिबा द्वारा अपना काम खुद न करते हुए उनके स्थान पर उनके पति करते नजर आए।इस दौरान वँहा मौजूद एक जागरूक शख्स ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया साथ, ही पटवारी पत्नी के जगह पर काम कर रहे पति से बात की तो वो कैमरे में अपनी गलती स्वीकारते हुए पटवारी पत्नी की मदद करने की बात कहते हुए नजर आए।

शोशल मीडिया पर पटवारी पति द्वारा सीमांकन करने का वीडियो वायरल होने के बाद पटवारी गीता सरूथ को जयसिंहनगर क्षेत्र की एसडीएम प्रगति वर्मा ने निलंबित कर दिया है। एसडीएम प्रगति वर्मा का कहना है कि महिला पटवारी गीता द्वारा भूमि सीमांकन अपने पति द्वारा कराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में आया है। महिला पटवारी गीता सरूथ को निलंबित कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Skin care Redmi Note 13 5G मध्य प्रदेश से चयनित 121 साधु हैं आमंत्रित, मुख्य अतिथि होंगे सीएम मोहन यादव