MP News : भारत अफगानिस्तान मैच पकडा गया ऑनलाइन सट्टा 4 गिरफ्तार
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
भारत – अफगानिस्तान मैच पर ग्वालियर में रेडडी अन्ना ऑनलाइन सटटे खिलवाते 4 युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। धंधा डीबी सिटी में चलता मिला है। पुलिस ने आरोपियों से लैपटॉप, मोबाइल हैंडसेट, हिसाब किताब की डायरी और क्लाइंट्स की सूची सहित अन्य सामग्री बरामद की है।
दरअसल ग्वालियर में सिरोल थाना अंतर्गत डीबी सिटी टाउनशिप के फ्लैट नंबर ए 801 में पुलिस को भारत अफगानिस्तान के मैच पर रेड्डी अन्ना ऑन लाइन सट्टा लगवाने की सूचना मिली थी। इसी सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम के साथ जब स्थानीय थाना पुलिस ने दविश दी तो पुलिस को चार युवक ऑन लाइन सट्टा लगवाते हुए मिले। इस गैंग का ऑपरेटर शंकर कुशवाहा नामक सटोरिया बताया जा रहा है।
पुलिस के हत्थे चढ़े सटोरियों में शंकर कुशवाह के अलावा राज जाटव, कादिर खान और राघव तोमर शामिल हैं। प्रारंभिक पूछताछ में ऑन लाइन सट्टा कारोबार के सरगना शंकर कुशवाह ने पुलिस को बताया है कि रेडडी अन्ना सटटा कारोबार से जुडे लोगों के जरिए उसने भी धंधे के लिए लिंक खरीदी थी। उसके बाद डीबी सिटी में सटटा कारोबार के लिए 25 हजार रुपए महीना किराए पर एक फ्लैट लेकर ऑन लाइन सट्टा कारोबार जमाया था। उसको शहर में तीन हजार क्लाइंट बनाने का टॉस्क मिला था।
अभी तक 700 ग्राहक तैयार कर चुका है। पूछताछ में ये भी पता चला है कि शंकर और उसके साथियों को सट्टा कारोबार शुरू करने से पहले झांसी में बुलाकर ट्रेनिंग दी गई थी। ट्रेनिंग में बताया गया था कि किसे ग्राहक बनाया जा सकता है।
पुलिस ने बताया है कि दूसरे शहरों में बैठे ऑन लाइन सट्टा कारोबार से जुड़े लोग उसे पीडीएफ फाइल में जानकारियां भेजते हैं। उसी के मुताबिक ग्वालियर में टीम काम करती है। एक ग्राहक बनाने के एवज में 10 प्रतिशत कमीशन मिलता है।
सटोरियों ने खुलासा किया है कि अभी तक पांच महीनों में उनका धंधा खासा जम गया है। हर महीने करीब 40 लाख रुपए की बुकिंग कर रहे हैं। इसमें 4 लाख रुपया महीने उनकी कमाई रहती है। कमीशन काट कर पूरी रकम वे सरगनाओं के बताए खातों में ट्रांसफर कर देते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।