मध्य प्रदेश
MP News: आंधी तूफान पानी से गिरा संकेतक बोर्ड बड़ा हादसा होते बचा जबलपुर अमरकंटक मार्ग अवरूद्ध
डिंडोरी के गाड़ासरई इलाके में फिर से बारिश तूफान का कहर,जबलपुर अमरकंटक मार्ग पर सागर टोला चौराहे में लगा संकेतक बोर्ड तूफान में उखड़ा
डिंडोरी के गाड़ासरई इलाके में फिर से बारिश तूफान का कहर,जबलपुर अमरकंटक मार्ग पर सागर टोला चौराहे में लगा संकेतक बोर्ड तूफान में उखड़ा, गनीमत रही की वहां पर एक कार फिर चपेट में आते आते बच गई,इसके अलावा संकेतक बोर्ड हाइवे में ही गिर गया है जिसके कारण आवागमन भी अवरुद्ध है,, गाड़ासरई इलाके में ही बारिश तूफान के कारण ड्यूटी में तैनात एक पुलिस कर्मी की हो चुकी है मौत,,लगातार इस इलाके में बारिश तूफान का दौर जारी,एक तरफ देश में कई इलाकों पर हीट वेव का रेड अलर्ट जारी है वहीं डिंडोरी में जगह जगह बारिश तूफान कहर बरपा रहा है।