खंडवा। जिला अस्पताल परिसर में रात 4 बजे के करीब जूनियर डॉक्टर्स ने हंगामा कर दिया। पुलिस प्रशासन से की बदतमीजी एएसआई से कहा की क्या हमें गोली मार दोगे क्या केम्प्स हमारा हे थाना प्रभारी से भी की बदतमीजी बोले वारंट लाए हो क्या ये हरकत किसी और की नही जान बचाने वाले डॉक्टरों ने की ये जूनियर डॉक्टर की हरकतें जो की वायरल वीडियो में देख रही है।
यह है पूरा मामला
वे लोग पोस्टमार्टम रूम के सामने स्थित अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर बीयर और शराब पार्टी कर रहे थे। तभी रात्रि गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंच गई। एएसआई ने फटकारा तो डॉक्टर गिरी बताने लगे। एएसआई की सूचना पर इंस्पेक्टर को जिला अस्पताल भेजा गया। जिसके बाद मामला शांत हुआ।
घटना रविवार-सोमवार की दरमियानी रात 3 बजे की है। पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है। थाना मोघट रोड से एएसआई अनिल शुक्ला रात्रि गश्त पर थे। वैसे ही कलकत्ता की घटना पर जिला अस्पताल को लेकर पुलिस अलर्ट है। गश्त के दौरान पुलिस वाहन जिला अस्पताल पहुंचा तो यहां नजारा कुछ ओर ही था। करीब 6 युवक बैठकर बीयर पी रहे थे। एएसआई शुक्ला ने उन्हें समझाया तो नशे में जूनियर डॉक्टरों ने शुक्ला से अभद्र व्यवहार किया। उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, ठीक उसी तरह की कहानी थीं।