MP News: रेलवे ट्रैक किनारे लोको पायलट को दिखा तेंदुआ, क्षेत्र में मचा हड़कंप
बनवार पुलिस और सगोनी रेंज के अधिकारियों ने संभाला मोर्चा, लोगों को किया अलर्ट
दमोह-कटनी रेल लाइन की घटेरा और गोला पटी के बीच जंगलों में आज सुबह तड़के 4 बजे रेलवे ट्रैक के किनारे चहल कदमी करते हुए तेंदुआ या फिर गुल बाघ जैसा वन्य जीव दिखाई दिया जिसका मेमो लिखित रेलवे लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर घटेरा को दिया है जिसकी सूचना घटेरा रेलवे स्टेशन मास्टर के द्वारा बनवार चौकी प्रभारी को दी गई जिसके बाद हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई।
सूचना मिलते ही बनवार चौकी प्रभारी मनीष यादव मौके पर पहुंचे और तेंदुआ य गुल बाघ किसी संभावित खतरे से लोगों को अलर्ट किया है और सतर्क रहने की अपील की है। वही सागोनी रेंजर अखिलेश चौरसिया ने बताया तेंदुआ य फिर गुल बाघ हो सकता है जिनकी संख्या जंगलों में बहुत है घटेरा गोला पटी खेडार से लेकर बमुनिया तक जंगल का बहुत बड़ा एरिया है।
फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और ग्रामीण से चर्चा करते हुए जानकारी ली जा रही साथ ही लोगों को किसी भी संभावित स्थिति से सतर्क रहने के लिए बोला गया है वन विभाग की टीम निरंतर निगरानी बनाए हुए हैं और लोगों को जंगल की ओर जाने से मना किया गया है।