शाजापुर जिले के मक्सी रेलवे स्टेशन पर इंदौर से कटरा जा रही मालवा एक्सप्रेस में सोमवार को ट्रेन के पेंट्रीकार के स्टाफ और तीन यात्रियों में विवाद के बाद हुई चाकूबाजी में घायल तीनों यात्रियों को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया, जहां तीनों का उपचार जारी है। जीआरपी पुलिस मक्सी ने बताया।
मालवा एक्सप्रेस उज्जैन से मक्सी के लिए रवाना हुई, इसी बीच पेंट्रीकार के कर्मचारियों और रास्ते में खड़े यात्रियों के बीच निकलने की बात पर विवाद हो गया। विवाद में पेंट्रीकार के कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर तीनों यात्रियों पर हमला बोल दिया। एक यात्री को कर्मचारियों ने बर्फ तोड़ने के नुकुली बक्की को पीठ में घोंप दिया। जिला अस्पताल में उसे निकाला जा रहा है। तीनों यात्री अभय, सुरेश और आशीष भोपाल के निवासी होकर मक्सी आ रहे थे वे यहां रेलवे में केंटीन का ठेका चलाते हैं।
मक्सी जीआरपी को विवाद की सूचना मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी ने तीनों घायल युवकों को एंबुलेंस 108 से जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने मालवा एक्सप्रेस में काम करने वाले 13 पेट्रीकर को धर दबोचा। पकड़े गए कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।