बालाघाट जिले के बिरसा थाना अंतर्गत ग्राम दमोह बाजार से दुकान बंद करके अपने भतीजे के साथ बाइक पर अपने घर मानेगांव लौट रहे सर्राफा व्यापारी को रविवार की शाम बाइक सवार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर सोने चांदी के जेवरात से भरा बैग लूटकर फरार हो गए ।
गंभीर रूप से घायल व्यापारी को पहले सीएचसी बिरसा,फिर जिला अस्पताल और फिर गोंदिया रेफर किया गया । घटना की सूचना मिलते ही बिरसा पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है । सराफा व्यापारी का नाम भूलेश्वर सोनेकर बताया जा रहा है ।
गोली भुवनेश्वर के जांघ में लगी है । घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली टीआई प्रकाश वास्कले भी जिला अस्पताल पहुंचे । पीड़ित के बताए अनुसार बाइक पर आए दो बदमाशों ने उन्हें ग्राम अजगरा के पास रोका और कनपटी पर कट्टा अड़ाकर जेवरात और रुपए देने को कहा । विरोध करने पर एक बदमाश ने गोली चला दी जो उनकी जांघ में लगी। बैग में करीब 10 किलो चांदी और 300 ग्राम सोने के जेवरात थे।